My Whatsapp Channel

https://whatsapp.com/channel/0029VaRKkjQKrWQxvVffX40W

शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

सीकर जिले में हाल ही में रात को शादी में मचा बवाल..

सीकर जिले में हाल ही में रात को शादी में मचा बवाल.. जूता छुपाई रस्म में दूल्हे की सालियों ने 11,000 रुपयों की डिमांड कर डाली और कह दिया 11,000 दिये जाएंगे तभी दीदी को भेजा जायेगा फिर भी वर पक्ष कि ओर से 51,00 या कुछ पर सहमति बनी लेकिन 11,000 दिए जाने पर ही आपके साथ भेजा जाएगा इसमें बवाल मच गया और ऐसे में दूल्हे ने भी 5 लाख ओर बुलेट बाइक की डिमांड कर डाली माहौल इतना गरमा–गया कि कैसे भी करके सालियों ओर वधू पक्ष को समझाया गया लेकिन दुल्हा अपनी बात पर डटा रहा और वधू मंजू जाखड़ की ओर से पुलिस कोतवाली में FIR शिकायत कराई और दहेज का मुकदमा दर्ज कर डाला, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि FIR में बहुत सारी बातों को बढ़ा –चढ़ाकर पेश किया हैं –दोनों पक्षों की ओर पुलिस ने भी काफ़ी समझाने का प्रयास किया लेकिन साथ ही वर पक्ष की ओर से भी FIR पिता की तरफ से कर डाली कि मेरे बेटे को बंधक बना लिया गया! एक तरफ़ दूल्हे ने मना कर दिया जब उनकी और परिवार के विरुद्ध FIR कराई गई ओर दुल्हन ने भी मना कर दिया! लड़के और लड़की ने एक दूसरे को ठुकरा दिया..! ये सब उस समय हुआ जब बारात गांव वापस लौट चुकी थी और फेरे भी हो गए लेकिन जूते छुपाई रस्म के दौरान ये सब हुआ दोनों पक्षों की ओर से करीबन 40–50 लाख तक का शादी पर खर्चा हुआ!!!! शादी में बच्चो को इतनी छूट भी ना देवें जिससे कि शादी ही खराब हो जाये, रस्में और रिवाज मान सम्मान के लिए होती है ना कि मौल भाव के लिए 🙏 जबकि राजस्थान में जूता छुपाने जैसा कोई रिवाज था ही नहीं, फिल्मों का असर से शुरू हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

LIFE

EVERYDAY MOBILE HOLDER

Whatsapp - ₹210/-Cash On Delivery Available Pack of 3 https://link.meesho.co/DM9qqiYmtQ (+919685126801) Catalog Name:* Everyday Mobil...

*Shri pragya services*🇮🇳 Whatsapp _*+91-9685126801**Call 🤳🏻_*+91-6263902970* 👉ONLINE INTERACTIV