✍️बंधुओ
सरकार के पास जनता के स्वास्थ्यय के लिए जो फण्ड रहता है वो फण्ड स्वास्थ्यय विभागों मे दिया जाता है लेकिन योग के माध्यम से सरकार के योग से निरोग कार्यक्रम मे बिना शुल्क के कई संस्थाओ के बेरोजगार योग शिक्षकों ने इस भीषण महामारी मे अपनी सेवाएं दी लेकिन मप्र सरकार ने क्या किया सिर्फ वाहवाही के अलावा, योग शिक्षकों को उचित मानदेय मिले शिक्षकों का सम्मान विदेशो मे होता है लेकिन हमारे भारत देश मे संस्कृति स्वास्थ्यय के संवाहक योग शिक्षकों को सरकार की कोई मदद नहीं मिलती स्थिति गंभीर है बदतर है कोरोना के कैशेस मे भी सुधार योग से निरोग मे मप्र सरकार ने खुद होम आइसोलटिक
मरीजों से चर्चा की परिणाम अच्छे मिले सरकार योग की महत्ता को जानते हुए भी क्यों योग शिक्षकों को मानदेय आधार पर या स्थायी नियुक्ति स्वास्थ्यय क्षेत्र मे नहीं कर रही है !
समय रहते सरकार को बदलना पड़ेगा नहीं तो सरकार पर भारी दोषारोपण लगेगा !
'-सुनील नाडेकर
परिव्राजक कार्यकर्ता -अखिल विश्व गायत्री परिवार
जिला प्रभारी -बैतूल अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ
सभी आम जनता एवं योग से निरोग कार्यक्रम के लाभार्थी होम आइसोलेशन मे योग ऑनलाइन सिखने वाले सभी भाई बहनें अपना feedback योग शिक्षकों के हितार्थ जरूर लिखें
जवाब देंहटाएं