जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में होते हैं और सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य ग्रहण होता है. साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण भारतीय समानुसार 25 अक्टूबर को दोपहर बाद 02 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर शाम 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण 04 घंटे 3 मिनट की अवधि का है.
दिवाली और सूर्य ग्रहण का क्या है मामला? (Diwali and surya grahan timing)
दिवाली का त्योहार कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है. इस साल कार्तिक अमावस्या 24 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 27 मिनट से शुरू होगी और 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 18 मिनट तक रहेगी. 25 अक्टूबर को ही साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. इसलिए दीपावली का त्योहार सूतक काल से पहले मना लेना ही उचित है.
सूतक सूर्यग्रहण से 12 घंटे पहले लगता है। भारत में सूर्य ग्रहण का आरंभ शाम 04:22 से होगया, ऐसे में यहां सूतक 25 अक्तूबर को ही सुबह 04:22 मिनट से लागू हो जाएंगे। यानि दिवाली की अगली सुबह ही सूतक काल लगेगा। सूतक के दौरान कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है। आइए जानते हैं क्या हैं वो जरूरी नियम।
सूतक काल में न ही भोजन बनाया जाता है और न ही ग्रहण किया जाता। हालांकि बीमार, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं के लिए इस तरह के नियम लागू नहीं हैं। यदि भोजन पहले से बना रखा है तो उसमें तुलसी का पत्ता तोड़कर डाल दें। दूध और इससे बनी चीजों, पानी में भी तुलसी का पत्ता डालें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें