My Whatsapp Channel
https://whatsapp.com/channel/0029VaRKkjQKrWQxvVffX40W
शुक्रवार, 13 सितंबर 2024
गणेशजी मूर्ति विसर्जन पितृपक्ष के पहले 17सि.2024 कों कर देवे
सूर्या
स्त के पहले तक करें विसर्जन
पंडित शुक्ला ने कहा कि “ हवन करने के बाद पूरे दिन भर गणेश जी का विसर्जन सूर्यास्त के पहले तक किसी भी समय किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में विद्वानो व ज्योतिषाचार्यो का कथन है कि “भद्रा और पंचक ही केवल विघ्न नहीं हैं। व्यतिपात, कक्रजादि योग, मासदग्ध तिथियाँ, मासशून्य तिथियाँ, ग्रहण आदि अनेक चीजें हैं वो सब भी विघ्न ही हैं।”
लेकिन भगवान गणेश तो विघ्नहर्ता स्वयं हैं इसलिए उन्हें अपने किसी कार्य के लिए मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं है। न स्थापना के समय न विसर्जन के समय। विसर्जन के लिए अलग से मुहूर्त देखने की अनिवार्यता नही होती है!
SCN NEWS के रिपोर्ट अनुसार
गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन पुराणों और अन्य धार्मिक ग्रंथों में दिये गये निर्देशों के अनुसार किया जाना चाहिये। पितृपक्ष में गणपति की प्रतिमा का विसर्जन नहीं होता। अनंत चतुर्दशी के दिन जब हवन-पूजन हो जाता है तो उसके ठीक बाद प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाना चाहिये। बाद में विसर्जन से अनिष्ट की आशंका होती है। विसर्जन जुलूस में भी सादगी और गरिमा होनी चाहिये ताकि यह पता चल सके कि हम अपने अराध्य को विसर्जन के लिये ले जा रहे हैं।
ये विचार आज कलेक्ट्रेट में आयोजित पत्रकार वार्ता में संतों ने व्यक्त किये। ज्ञात हो कि संत जनों और जिला प्रशासन ने गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शास्त्र सम्मत विधि अनुसार एक ही दिन यानी अनंत चतुर्दशी पर ही करने की मुहिम शुरू की है। इसी मुहिम के अंतर्गत आज बुधवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना की पहल पर कलेक्ट्रेट में सभी संतजनों की पत्रकारवार्ता आयोजित की गई।
पत्रकार वार्ता में महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद जी महाराज, स्वामी नरसिंहदास जी, स्वामी चैतन्यानंद जी, पंडित वासुदेव जी शास्त्री, स्वामी अशोका नंद, पंडित रोहित दुबे, स्वामी राजारामाचार्य जी, श्री मुन्ना पांडे एवं सर्वधर्म समन्वयक श्री शरद काबरा मौजूद थे। पत्रकार वार्ता में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना एवं अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौंड भी उपस्थित थे। पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरी जी ने कहा कि गणेश विसर्जन का विधान अनंत चतुर्दशी के दिन ही है। अनंत चतुर्दशी पर ही विसर्जन करना शास्त्र सम्मत माना गया है, इससे सुख समृद्धि आती है। इसके बाद किसी और दिन विसर्जन करने से अनिष्ट की आशंका होती है। उन्होंने आम जनता और गणेश उत्सव समितियों से भी आग्रह है की वे एक ही दिन प्रतिमाओं का विसर्जन करें।
अध्यक्ष नगर पंडित सभा आचार्य पं. वासुदेव शास्त्री ने कहा कि 17 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी है और इसी दिन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होना चाहिए। उन्होंने बताया कि निर्णय सिंधु ग्रंथ में इस बात का उल्लेख है कि अनंत चतुर्दशी के दिन ही विसर्जन का प्रावधान है। भक्तिधाम ग्वारीघाट के स्वामी अशोकानंद ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि जो विधान है सभी को उसी के अनुसार कार्य किये जाने चाहिए।
ज्योतिष तीर्थ पं. रोहित दुबे ने कहा कि शास्त्रों के मुताबिक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन दसवें दिन ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हवन के बाद प्रतिमा रखने का कोई औचित्य नहीं है। पितृपक्ष में विसर्जन परिवार एवं समाज के लिये हानिकारक माना जाता है। विश्व हिंदू परिषद के श्री मुन्ना पांडे ने कहा कि जब प्रतिमाओं की स्थापना एक ही दिन की जाती है तो फिर उनक विसर्जन् अलग-अलग दिन समाजहित में नहीं है।
ब्रहम्चारी स्वामी चैतन्यानन्द ने कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा शास्त्र सम्मत विधि से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के की गई पहल को सार्थक बताते हुये कहा कि दसवें दिन ही विसर्जन होना चाहिए। डॉ स्वामी नरसिंहदास ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि नियमों से पूजन और विसर्जन करने पर ही हमारी पूजा सफल होगी और देवता प्रसन्न होंगे।
पत्रकार वार्ता में सभी संतों से जब पूछा गया कि गणेश प्रतिमाओं के लिए जब यह विधान है तो देवी प्रतिमाओं का विसर्जन आखिर शरद पूर्णिमा तक क्यों होता है। इस पर सभी संतों ने एक स्वर में कहा कि यही नियम देवी प्रतिमाओं के लिये भी है। जैसे ही प्रतिमाओं के समक्ष अंतिम दिन हवन किया जाता है उसके बाद विसर्जन का प्रावधान है। दशहरा पर जुलूस के बाद देवी प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया जाना चाहिए।
बुधवार, 7 अगस्त 2024
असली नकली की पहचान कैसे करें आओ जानें
👉🏻1. जीरा (Cumin seeds)
✨जीरे की परख करने के लिए थोड़ा सा जीरा हाथ में लीजिए और दोनों हथेलियों के बीच रगड़िए।
✨अगर हथेली में रंग छूटे तो समझ जाइए कि जीरा मिलावटी है क्योंकि जीरा रंग नही छोड़ता।
👉🏻2. हींग (Hing)
✨हींग की गुणवत्ता जांचने के लिए उसे पानी में घोलिए।
✨अगर घोल दूधिया रंग का हो जाए तो समझिए कि हींग असली है।
✨ दूसरा तरीका है हींग का एक टुकड़ा जीभ पर रखें अगर हींग असली होगी तो कड़वापन या चरपराहट का अहसास होगा।
👉🏻3. लाल मिर्च पाउडर (Red chilli powder)
✨लाल मिर्च पाउडर में सबसे ज्यादा मिलावट की जाती है।
✨ इसकी जांच करने के लिए पाउडर को पानी में डालिए, अगर रंग पानी में घुले और बुरादा जैसा तैरने लगे तो मान लीजिए की मिर्च पाउडर नकली है।
👉🏻4. सौंफ और धनिया (Fennel & Coriander)
✨इन दिनों मार्केट में ऐसी सौंफ और धनिया मिलता है जिस पर हरे रंग की पॉलिश होती है ये नकली पदार्थ होते हैं,
✨इसकी जांच करने के लिए धनिए में आयोडीन मिलाएं,
✨अगर रंग काला हो जाए तो समझ जाइए कि धनिया नकली है।
👉🏻5. काली मिर्च (Black pepper)
✨काली मिर्च पपीते के बीज जैसी ही दिखती है इसलिए कई बार मिलावटी काली मिर्च में पपीते के बीज भी होते हैं।
✨इसको परखने के लिए एक गिलास पानी में काली मिर्च के दानें डालें।
✨ अगर दानें तैरते हैं तो मतलब वो दानें पपीते के हैं और काली मिर्च असली नहीं है।
👉🏻6. शहद (Honey)
✨शहद में भी खूब मिलावट होती है।
✨शहद में चीनी मिला दी जाती है, इसकी गुणवत्ता जांचने के लिए शहद की बूंदों को गिलास में डालें,
✨ अगर शहद तली पर बैठ रहा है तो इसका मतलब वो असली है नहीं तो नकली है।
👉🏻7. देसी घी (Ghee)
✨घी में मिलावट की जांच करने के लिए दो चम्मच हाइट्रोक्लोरिक एसिड और दो चम्मच चीनी लें और उसमें एक चम्मच घी मिलाएं।
✨अगर मिश्रण लाल रंग का हो जाता है तो समझ जाइए कि घी में मिलावट है।
👉🏻8. दूध (Milk)
✨दूध में पानी, मिल्क पाउडर, कैमिकल की मिलावट की जाती है।
✨ जांच करने के लिए दूध में उंगली डालकर बाहर निकाल लीजिए।
✨अगर उंगली में दूध चिपकता है तो समझ जाइए दूध शुद्ध है। अगर दूध न चिपके तो मतलब दूध में मिलावट है।
👉🏻9. चाय की पत्ती (Tea)
✨चाय की जांच करने के लिए सफेद कागज को हल्का भिगोकर उस पर चाय के दाने बिखेर दीजिए।
✨ अगर कागज में रंग लग जाए तो समझ जाइए चाय नकली है क्योंकि असली चाय की पत्ती बिना गरम पानी के रंग नहीं छोड़ती।
👉🏻10. कॉफी (Coffee)
✨कॉफी की शुद्धता जांचने के लिए उसे पानी में घोलिए।
✨शुद्ध कॉफी पानी में घुल जाती है, लेकिन अगर घुलने के बाद कॉफी तली में चिपक जाए तो वो नकली है।
जानकारी अच्छी लगी हे तो page को follow जरूर करे।
#Ayurveda
अपनी बच्चियों का ध्यान रखें , सोलापुर में एक धनवान के घर में *लव जिहाद* की कहानी।
अपनी बच्चियों का ध्यान रखें , सोलापुर में एक धनवान के घर में *लव जिहाद* की कहानी।
पिता बिजनेसमैन, भाई चार्टर्ड अकाउंटेंट, धन सम्पत्ति का भंडार । घर में केवल एक लड़की, लाड़-प्यार। लड़की को शादी के लिए बड़े बड़े घरों से रिश्ते आए , लेकिन वह सारे ठुकरा रही थी। इसके पीछे की वजहें चौंकाने वाली थीं। उस लड़की को एक मुस्लिम से प्यार हो गया। उसकी उम्र 21 साल है और उसकी उम्र 23 साल है । वह उसके चचेरे भाई की फैक्ट्री में प्लम्बर था । 1-2 बार घर आये.. मिले.. प्यार हो गया। वह उसे मस्जिद ले गया । पूरा दिन कॉलेज के नाम पर एक साथ ! भाई, पिता पैसा कमाने में व्यस्त। व्यवहार और बोलचाल से मां को शक हो गया। वह उसके मामा को अपने साथ ले गई और कॉलेज के पास रंगे हाथ पकड़ लिया। घर में 3 दिन तक लड़ाई। जब लड़के को धमकाया तो सच्चाई सामने आ गई। वह 6 महीने तक निगरानी में थे। एक धार्मिक संस्था ने उन्हें 25000 रुपये, कार, मोबाइल, अंगूठी, कमरा मुहैया कराया था। यह पैसा उसके पास ऑनलाइन आया था। जांच जारी है, क्योंकि जब पूछा गया, *"हम एक मिशन पर हैं, वे हमें काफिर लड़कियों के लिए भुगतान करते हैं, हम मजहब का काम कर रहे हैं।"*
*पांच लाख श्लोकों वाले महाभारत का सार मात्र नौ पंक्तियों में समझें:*
*पांच लाख श्लोकों वाले महाभारत का सार मात्र नौ पंक्तियों में समझें:*
*
चाहे आप हिंदू हों या किसी अन्य धर्म से,
चाहे आप महिला हों या पुरुष,
चाहे आप गरीब हों या अमीर,
चाहे आप अपने देश में हों या विदेश में, संक्षेप में,
अगर आप एक इंसान हैं, तो नीचे दिए गए महाभारत के अनमोल "9 मोती" को पढ़ें और समझें:
1. अगर आप समय रहते अपने बच्चों की अनुचित मांगों और इच्छाओं पर नियंत्रण नहीं रखते हैं, तो आप जीवन में असहाय हो जाएंगे... **"कौरव"**
2. आप चाहे कितने भी शक्तिशाली क्यों न हों, अगर आप अधर्म का साथ देंगे, तो आपकी ताकत, हथियार, कौशल और आशीर्वाद सब बेकार हो जाएंगे... **"कर्ण"**
3. अपने बच्चों को इतना महत्वाकांक्षी न बनाएं कि वे अपने ज्ञान का दुरुपयोग करें और कुल विनाश का कारण बनें... **"अश्वत्थामा"**
4. कभी भी ऐसे वादे न करें कि आपको अधर्मियों के सामने आत्मसमर्पण करना पड़े... **"भीष्म" पितामह"**
5. धन, शक्ति, अधिकार का दुरुपयोग और गलत काम करने वालों का समर्थन अंततः पूर्ण विनाश की ओर ले जाता है... **"दुर्योधन"**
6. सत्ता की बागडोर कभी भी किसी अंधे व्यक्ति को न सौंपें, अर्थात जो स्वार्थ, धन, अभिमान, ज्ञान, आसक्ति या वासना से अंधा हो, क्योंकि यह विनाश की ओर ले जाएगा... **"धृतराष्ट्र"**
7. यदि ज्ञान के साथ बुद्धि भी हो, तो आप निश्चित रूप से विजयी होंगे... **"अर्जुन"**
8. छल आपको हर समय सभी मामलों में सफलता नहीं दिलाएगा... **"शकुनि"**
9. यदि आप नैतिकता, धर्म और कर्तव्य को सफलतापूर्वक बनाए रखते हैं, तो दुनिया की कोई भी शक्ति आपको नुकसान नहीं पहुँचा सकती... **"युधिष्ठिर"**
यह लेख सभी के लिए लाभदायक है, इसलिए कृपया इसे बिना किसी बदलाव के साझा करें। *"सर्वे भवन्तु सुखिनः - सर्वे सन्तु निरामयाः।"*
🙏 🌹
बुधवार, 24 जुलाई 2024
बादाम की खेती कैसे करें
बादाम के खेत, फलों के बाग की तरह ही तैयार की जाती हैं।
सबसे पहले खेत में गहरी जुताई रखकर समलताकरण का काम कर लें।
बादाम के अवशेषों के लिए 5-6 मीटर के अंतराल पर समीक्षा करें।
कोरोना महामारी (Covid-19) के बाद से लोग अपनी सेहत के प्रति सजग रहने लगे हैं और पोषण के साथ-साथ सेहतमंद चीजों का सेवन कर रहे हैं. बादाम भी इन्ही सेहतमंद चीजों में शामिल है, जिसकी खपत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जानकारी के लिये बता दें कि बाजार में मिलने वाली बादाम की गिरी में कई पोषक तत्व और औषधीय गुण (Medicinal Ingredients) पाये जाते हैं, इसलिये बादाम का इस्तेमाल दवाईयों के साथ-साथ ब्यूटी प्रॉडक्ट्स(Beuty Products) बनाने में भी किया जाता है. बादाम के बढ़ते इस्तेमाल के कारण किसान भी अब भारत के हर इलाके में बादाम की खेती कर रहे हैं. जानकारी के लिये बता दें कि कुछ समय पहले बादाम सिर्फ पहाड़ी इलाकों में उगाये जाते थे, लेकिन नई तकनीक और नई किस्मों के चलते अब किसी भी प्रकार की जमीन में बादाम की खेती की जा सकती है.
शनिवार, 20 जुलाई 2024
प्रगति स्कूल में गुरु शिष्य परंपरा का दिया गया परिचय
हमारे पुरातन ऋषि परम्परा के अनुसर विद्या अध्ययन की गुरु शिष्य की परंपरा और अनुशासन को जीवन में उतारना कहा गया ! क्षत्र शत्रुओ
मंगलवार, 16 जुलाई 2024
संस्कार की कीमत दो कौड़ी की रह गई, शान शौकत जब से बढ़ गई
लोग बड़े खुदगर्ज होते हैं गरीब ब्राह्मण को बोलते हैं जो दान स्वेच्छा से दे दे ले लेना चाहिए,और दिन पूरा चला जाता है ब्राह्मण को देते है 101/- रुपया जो अच्छे काम की संस्कार परम्परा चलाने की कीमत है आज इसीलिए शराब में पैसा व्यसन विलास में पैसा खर्चिली शादी , डीजे मे लुटादेते हजारो अरे उतना तो भिकारी को दे देते, क्या ब्राह्मण का परिवार नहीं, क्या ब्राह्मण ने गलत काम किया, क्या ब्राह्मण ने आपके लिए अपना परिवार छोड़ कर पूरा दिन बर्बाद नहीं किया?
जब बीमारी में डॉक्टर के पास जाते हो तो क्या आप उससे भी स्वेच्छा से देते हो उससे भाव नही करते हो ब्राह्मण को सब्जी भाजी जैसे मोल भाव करते हो !मेरा समाज से आग्रह है कि जो पंडित या ब्राह्मण समाज को नई दिशा देता है संस्कार परम्परा को चलाता है उसके भी हित उपयोगिता को समझे और उसे उसका हक प्रदान करे उसका हक चीने चुराये नहीं
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
LIFE
*Shri pragya services*🇮🇳 Whatsapp _*+91-9685126801**Call 🤳🏻_*+91-6263902970* 👉ONLINE INTERACTIV
-
✍️बंधुओ सरकार के पास जनता के स्वास्थ्यय के लिए जो फण्ड रहता है वो फण्ड स्वास्थ्यय विभागों मे दिया जाता है लेकिन योग के माध्यम से सरकार के य...
-
उत्तर प्रदेश बरेली जिला के गंज गांव में वर पक्ष की मांगो से आश्चर्यचकित हुआ वधु परिवार, विवाह पूर्व एक लड़के की अनोखी मांगों से लड़की वाले...
-
#कोरोना से बचाव योग से मिल रहा समाधान आज पूरी दुनिया मे तृतीय विश्व युद्ध स्तर का संग्राम चीन देश से छिड़ गया जिसके चलते त्राहि त्राहि मनुजत...